Wednesday, November 13, 2019



    _*📕 करीना-ए-जिन्दगी भाग - 061 📕*_
―――――――――――――――――――――

             *_🚿गुस्ल करने का तरीका_*

✍ *_मसअ़ला : ग़ुस्ल करते वक्त़ किबले की तरफ रुख़ कर के नहाना मना है। ग़ुस्लखाने में छत हो और बंद दरवाजे हो, या ऐसी जगह जहॉ किसी के अचानक देखने का गुमान न हो तो वहॉ बरहाना (नंगे) नहाने में कोई हर्ज नही है! औरतों को ज़्यादा एहतियात की ज़रूरत है यहाँ तक कि बैठ कर नहाना बेहतर है। ऐसी जगह नहाए जहाँ किसी के देखने का अंदेशा न हो। नहाते वक्त़ बात चीत करना, कुछ पढ़ना, चाहे कोई दुआ ही क्यों न हो, कलमा शरीफ, दुरूद शरीफ़, वगै़रा पढ़ना सख्त मना है।_*

*_🔥 कुछ लोग नहाते वक्त फिल्मी गित गाते है! और कुछ तो मआजअल्लाह! बे खयाली मे नात वगैरह गुनगुनाने लगते है! याद रखीये अव्वल तो गाना ही गाना जाइज नही! इसी तरह गुस्ल करते वक्त नात शरीफ वगैरह पढना भी सख्त ना जाइज व गुनाह है!_*

*_🔥कुछ लोग चड्डी पहने कर सड़कों के किनारेे  नल में नहाते है यह जाइज़ नही! बल्कि सख़्त नाजाइज व गुनाह व हराम है! क्योंकि मर्द को मर्द से भी घुटने से नाफ़ तक का बदन का हिस्सा छुपाना फ़र्ज़ है_*

📕 *_[कानूने शरीअ़त, जिल्द नं 1, सफा नं 37,]_*

*_✍  मसअ़ला : कुछ लोग नापाक चड्डी या कपड़ा पहने हुए ही ग़ुस्ल करते है! और यह समझते है कि नहाने में सब कुछ पाक हो जाएगा। यह बेवकूफ़ी है! इससे तो गंदगी फैल कर पूरे बदन को नापाक कर देती है। और वैसे भी इस तरीक़े से चड्डी पाक नही समझी जाएगी, क्योंकि नापाक कपड़े को तीन बार धोना, और हर बार अच्छी तरह निचोड़ना ज़रूरी है (जिस का बयान पहले ही आ चुका है) इसलिए नापाक चड्डी या कपड़े को उतार ले, पाक चड्डी या कपड़ा ही बाँध कर ग़ुस्ल करें।_*

*_💫नाखून पॉलिश होने पर ग़ुस्ल न होगा 💫_*

👉🏻 *_कुछ मर्द और अक्सर औरतें अपने हात पांव के नाखूनो पर पॉलिश (Nail Polish) लगाते है! नाखून पॉलिश में  स्प्रीट ( Alcohol) होता है जो कि शरीअ़त में  हराम है! मर्दों के लिए तो बहुत ही ज़्यादा सख्त हराम व गुनाह है की यह औरतो से मुशाबहत (नकल) पैदा करना है! नाखूनो पर पॉलिश होने की वजह से वुज़ू और ग़ुस्ल करते वक्त़ पानी नाखूनो पर नही लगता बल्कि पॉलिश पर लग कर फिसल जाता है! और सिरे से ही ग़ुस्ल नही होता। जब ग़ुस्ल ही न हुआ तो नापाक ही रहा और नापाकी की हालत में नमाज़ पढ़ी तो नमाज़ न होगी, और जान बूझकर नापाक रहना सख़्त गुनाह है! अल्लाह न करे अगर इस हालत में मौत आ गई तो उस का वबाल अलग, और नापाकी मे अक्सर शैतान जिन्न का असर हो जाता है! इस लिए औरतों को चाहिए कि नाखून पॉलिश न लगाए।_*

_✍🏻 मुसन्नीफ -मुहम्मद फारुख खान अशरफी रजवी साहब, नागपुर महाराष्ट्र!_

✍🏻 *_बाकी अगले पोस्ट में..._*

📮 *_जारी है..._*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...