_*📕 करीना-ए-जिन्दगी 📕*_
―――――――――――――――――――――
*_अपनी बात_*
👉🏻 *_सूर ए नुर की आयत नं 30 मे अल्लाह तआला ने मर्दो के लिये और आयत नं 31मे औरतो के लिये वाजेह तौर पर हुक्म फरमा दिया है!_*
➡ *_अब इन दोनो आयात पर गौर करे तो आप पाएंगे की बनाव व सिंगार करने की इजाजत वह भी (Conditional) सिर्फ और सिर्फ औरतो को ही फरहाम की है! मर्दो को नही!_*
🔥 *_अब जरा इस बात पर भी गौर करे आजकल के नौजवान और वह मर्द हजरात जो कॉलेजो मे बाजारो मे और खुसुसी तौर पर जहॉ लडकियो की आवाजाही होती है! अलग अलग ढंग के और उट- पटांग, अजीबो गरीब तरह के हेअर स्टाईल, अलग अलग रंगो से सर के बालो को रंगना, गले मे चैन, हाथ मे ब्रेसलेट, कान मे बाली, गले मे रुमाल लटकाना, फैशन के नाम पर खिलाफ ए शरह कपडे इस्तेमाल करना, मोटार बाईक को रेस करके अपनी तरफ मुतवज्जेह करना वगैरह वगैरह क्या यह मर्द का बनाव (सिंगार ) नहीं⁉_*
💫 *_और रही बात मर्दो के लिये (बनाव) की तो अल्लाह रब्बुल इज्जत ने इसके लिये क्या खुब हुक्म फर्माया है मर्दो के लिये.._*
*_یٰبَنِیۡۤ اٰدَمَ خُذُوۡا زِیۡنَتَکُمۡ عِنۡدَ کُلِّ مَسۡجِدٍ وَّ کُلُوۡا وَ اشۡرَبُوۡا وَ لَا تُسۡرِفُوۡا ۚ اِنَّہٗ لَا یُحِبُّ الۡمُسۡرِفِیۡنَ ﴿٪۳۱﴾_*
*_اے آدم کی اولاد! اپنی زینت لو جب مسجد میں جاؤ اور کھاؤ اور پیو اور حد سے نہ بڑھو ، بیشک حد سے بڑھنے والے اسے پسند نہیں ،_*
*_📝तर्जुमा : ऐ आदम की औलाद जिनत (सजावट) लो जब मस्जीद मे जाओ! खाओ और पियो, और हद से न बढो, बेशक हद से बढने वाले इसे पसंद नही!_*
👉🏻 *_जिनत (सजावट) से मुराद यानी सजधज और सिंगार का लिबास (मसलन शरह के मुताबीक उम्दा व पाक साफ लिबास पहनना, खुश्बु लगाना, कंघी करना, सुरमा लगाना, वगैरह!) और सुन्नत यह है के आदमी अच्छी सुरत के साथ नमाज के लिये हाजीर हो!_*
👉🏻 *_खाने पिने से मुराद वह तमाम चिजे हलाल है, सिवाय उनके जिसपर शरीयत ने पाबंदी लगाई हो, और उसकी हुरमत दलीले मुस्तकील से साबीत हो!_*
👉🏻 *_हद से बढने से मुराद हराम की पर्वाह न करना! जो चिज अल्लाह तआला ने हराम न की उसे हलाल करलो! या जो हलाल चिजे है उसे हराम करलो! और फिजुल खर्ची करना, रियाकारी (घमंड) करना!_*
📕 *_[तर्जुमा : कुरआन कंजुल इमान सुर ए अल आराफ नं 7, आयत नं 31]_*
👉🏻 *_वालेदैन भी इस तरफ तवज्जो दे, और गौर फिक्र करे....... और अपनी औलाद को बचपन से ही सही तर्बीयत दे_*
✍🏻 *_बाकी अगले पोस्ट में..._*
📮 *_जारी है..._*
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment