Tuesday, April 28, 2020


  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 28)*_
―――――――――――――――――――――

_*💦वुजू तोड़ने वाली चीज़े का बयान ।*_

_*💫मसअला : - सो जाने से वुजू जाता रहता है जब कि दोनों सुरीन ( चूतड़ ) खूब न जमें हों और न ऐसी हालत पर सोया हो जिस से गाफिल होकर नींद न आ सके जैसे उकरू बैठ कर सोया या चित या पट या करवट लेट कर या एक कोहनी पर तकिया लगा कर या बैठ कर सोया मगर एक करवट को झुका हुआ कि एक या दोनों सुरीन उठे हुए हों या नंगी पीठ पर सवार है और जानवर ढाल पर उतर रहा है या दो जानू बैठा और पेट रानों पर रखा कि दोनों सुरीन जमे न रहें या चार जानू है और सर रानों या पिंडलियों पर है या जिस तरह औरतें सजदा करती हैं उसी हालत पर सो गया इन सब सूरतों में वुजू जाता रहेगा और अगर नमाज़ में इन सूरतों में से किसी सूरत पर जान बूझ कर सोया तो वुजू भी गया और नमाज़ भी गई वुजू कर के सिरे से नियत बाँधे और अगर बिला इरादा सोया तो वुजू कर के जिस रुक्न में सोया था वहाँ से अदा करेगा और नमाज का दोबारा पढ़ना बेहतर है ।*_

_*💫मसअला : - दोनों सुरीन ( चूतड़ ) जमीन या कुर्सी या बैंच पर हैं और दोनों पाँव एक तरफ फैले हये या दोनों सुरीन पर बैठा है और घुटने खड़े हैं और हाथ पिंडलियों को घेरे हुए हों चाहे जमीन पर हों , दो जानू सीधा बैठा हो या चार जानू पालथी मारे या जीन पर सवार हो या नंगी पीठ पर सवार हो मगर जानवर चढ़ाई पर चढ़ रहा है या रास्ता बराबर है या खड़े खड़े सो गया या रुकु की सूरत पर या मर्दो के मसनून सजदे की शक्ल पर तो इन सूरतों में वुजू नहीं जायेगा और अगर नमाज में यह सूरतें पेश आई तो न वुजू जाये न नमाज , हाँ अगर पूरा रुक्न , सोते ही में अदा किया तो उसका लौटाना ज़रूरी है और अगर जांगते में शुरू किया फिर सो गया तो अगर जागते में रुक्न के पूरा होने की मिकदार अदा कर चुका है तो वही काफ़ी है नहीं तो पूरा कर लें ।*_

_*💫मसअला : - गर्म तन्दूर के किनारे पांव लटकाये बैठ कर सो गया तो वुजू कर लेना मुनासिब है ।*_

_*💫मसअला : - बीमार लेट कर नमाज़ पढ़ रहा था अगर नींद आ गई तो वुजू टुट जायेगा ।*_

_*💫मसअला - ऊँघने या बैठे - बैठे झोके लेने से वुजू नहीं जाता ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 24*_

_*📍बाकी अगले पोस्ट में*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...