Tuesday, April 28, 2020


  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 27)*_
―――――――――――――――――――――

_*💦वुजू तोड़ने वाली चीज़े का बयान ।*_

_*🌟फायदा : - थूक के ज्यादा और कम होने की पहचान यह है कि थूक का रंग अगर सुर्ख हो जाये तो खून ज्यादा समझा जाएगा और अगर पीला रहे तो कम ।*_

 _*💫मसअला : - अगर जोंक या बड़ी किल्ले ने खून चूसा और इतना पी लिया कि अगर खुद निकलता तो बह जाता तो  टूट जाएगा वर्ना नहीं ।*_

 _*💫मसअला : - अगर छोटी किल्ली , लूँ , खटमल , मच्छर और पिस्सू ने खून चूसा तो वुजू नहीं जायेगा ।*_

_*💫मसअला : - अगर नाक साफ की और उसमें से जमा हुआ खून निकला तो वुजू नहीं टूटेगा ।*_

_*💫 मसअला : - नारू यानी वह बीमारी जिसमें बदन से धागे की तरह एक चीज़ निकलती है उस से रतूबत बहे तो वुजू जाता रहेगा और डोरा निकला तो वुजू बाकी है ।*_

_*💫मसअला : - अंधे की आँखों से मर्ज की वजह से जो रतूबत निकलती है उस से वुजू टूट जाता है ।*_

_*💫मसअला : - खून , पानी , खाना या पित की मुँह भर कै हो तो उससे वुजू टूट जाता है ।*_

_*🌟फाइदा : - मुँह भर कर कै का मतलब यह है कि उसका आसानी से रुकना मुश्किल हो ।*_

_*💫मसअला : - बलगम की कै अगर ज्यादा भी हो तो उस से वुजू नहीं टूटेगा ।*_

 _*💫मसअला : - अगर खून से थूक ज्यादा न हो तो बहते खून की कै से वुजू टूट जाता है और जमा हुआ खून है तो वूज नहीं जाएगा जब तक मुँह भर कर न हो ।*_

_*💫मसअला : - पानी पिया और पानी मेदे में उतर गया और वही पानी साफ कै में आया अगर मुँह भर है तो वुजू टूट जायेगा और वह पानी भी नजिस है और अगर सीने तक पहुँचा था और उस ( फन्दा ) लगा और निकल आया तो न वह पानी नापाक है और न उससे वुजू कि जायेगा ।*_

 _*💫मसअला : - अगर थोड़ी - थोड़ी कई बार कै हुई और सबको मिलाकर मुँह भर है तो अगर एक ही मतली से है तो वुजू टूट जायेगा और अगर मतली जाती रही और उसका असर दूर हो गया और फिर नये सिरे से मतली शुरू हुई और कै आई और दोनों मर्तबा की अलग - अलग मुँह भरना मगर दोनों जमा की जाये तो मुँह भर हो जाये तो इससे वुजू नहीं टूटेगा । फिर अगर यह कै एक ही जगह में हो तो वुजू कर लेना बेहतर है ।*_

 _*💫मसअला : - कै में सिर्फ कीड़े या साँप निकलें तो वुजू नहीं टूटेगा और अगर उसके साथ कुछ पानी भी है तो देखा जायेगा कि रतूबत या पानी मुँह भर है या नहीं अगर मुँह भर है तो वुजू टूट जायेगा वरना नहीं ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 23/24*_

_*📍बाकी अगले पोस्ट में*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...