_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 121)*_
―――――――――――――――――――――
_*💦इस्तिन्जे के मुतअल्लिक मसाइल💦*_
_*📖मसअला : - आगे या पीछे से जब नजासत निकले तो ढेलों से इस्तिन्जा करना सुन्नत है और अगर सिर्फ पानी ही से धोलिया तो भी जाइज़ है मगर मुस्तहब यह है कि ढेले लेने के बाद पानी से धोये ।*_
_*📖मसअला : - आगे और पीछे से पेशाब और पाखाने के सिवा कोई और नजासत जैसे खून पीप वगैरा निकले या उस जगह बाहर से कोई नजासत लग जाये तो भी ढेले से साफ कर लेने से तहारत हो जायेगी जबकि उस जगह से अलग न हो मगर धो डालना मुस्तहब है ।*_
_*📖मसअला : - ढेलों की कोई मुकर्रर गिन्ती सुन्नत नहीं बल्कि जितने से सफाई हो जाये तो अगर एक से सफाई होगई तो सुन्नत अदा होगई और अगर तीन ढेले लिए और फिर सफाई न हुई तो सुन्नत अदा न होगी । अलबत्ता मुस्तहब यह है कि ढेले ताक ( विषम ) हों और कम से कम तीन हों तो अगर एक या दो से सफाई हो जाये तो तीन की गिन्ती पूरी कर ले और अगर चार से सफाई हो जाये तो एक और बढ़ा ले कि ताक ढेले हो जायें ।*_
_*📖मसअला : - ढेलों से पाकी उस वक़्त होगी कि नजासत से नजासत निकलने की जगह या उस के आसपास की जगह एक दिरहम से ज़्यादा न सनी हो और अगर एक दिरहम से ज़्यादा सन जाये तो धोना फर्ज है मगर ढेले लेना अब भी सुन्नत है ।*_
_*📖मसअला : - कंकर पत्थर और फटा हुआ कपड़ा यह सब ढेले के हुक्म में है इन से भी साफ करना जाइज़ है मकरूह नहीं । दीवार से भी इस्तिन्ज़ा सुखाया जा सकता है मगर बशर्ते कि वह दूसरे की दीवार न हो । अगर दीवार दूसरे की हो या वक्फ हो तो उससे इस्तिन्जा करना मकरूह है और अगर कर लिया तो पाकी हासिल हो जायेगी । अगर किसी के पास किराये का मकान है ता उसकी दीवार से इस्तिन्जा सुखा सकता है ।*_
_*📖मसअला : - पराई दीवार से इस्तिन्जे के ढेले लेना जाइज़ नहीं अगर्चे वह मकान उसके किराये में हो ।*_
_*📖मसअला : - हड्डी , और खाने और गोबर , पक्की ईट , ठीकरी , शीशा , कोयला , जानवर के चार " और ऐसी चीज़ से जिसकी कुछ कीमत हो अगर्चे एक आध पैसा हो इन चीजों से इस्तिन्जा किया मकरूह है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 94*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment