_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 30)*_
―――――――――――――――――――――
_*💦वुजू तोड़ने वाली चीज़े का बयान ।*_
_*💫मसअला : - अगर मर्द ने अपने आले को जिसमें तेज़ी न थी औरत की शर्मगाह से लगाया तो औरत का वुजू जाता रहेगा लेकिन मर्द का वुजू नहीं जायेगा ।*_
_*💫मसअला : - बड़ा इस्तिंजा ढेले से करके वुजू किया अब याद आया कि पानी से न किया था और अब इस्तिंजा पानी से करना चाहता है तो अगर इस्तिंजा मसनून तरीके से यानी पाँव फैला कर साँस का जोर नीचे को दे कर इस्तिंजा करेगा तो वुजू जाता रहेगा और वैसे करेगा तो न जायेगा मगर वुजू कर लेना मुनासिब है ।*_
_*💫मसअला : - फुड़िया बिल्कुल अच्छी होगई उसकी मुर्दा खाल बाकी है जिसमें ऊपर मुँह और अन्दर खला है यानी पीप वगैरा न हो अगर उसमें अन्दर पानी भर गया फिर दबा कर निकाला तो न वुजू जायेगा और न पानी नापाक होगा और अगर उसमें खून वगैरा की कुछ तरी बाकी है तो वुजू भी जायेगा और पानी भी नापाक होगा ।*_
_*💫मसअला : - आम लोगों में ' जो मशहूर है कि घुटना या सत्र ( यानी वह जगह जिसका छुपाना फर्ज है यानी पर्दे की जगह ) खुलने या अपना या पराया सत्र देखने से वुजू जाता रहता है । इसकी कोई अस्ल नहीं हाँ वुजू के आदाब में से है कि नाफ से जानू के नीचे तक सब सत्र छुपा हो बल्कि इस्तिजा के बाद फौरन छुपालेना चाहिए कि बिला जरूरत सत्र का खुला रहना मना है और दूसरों के सामने सत्र खोलना हराम है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 25/26*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment