_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 31)*_
―――――――――――――――――――――
_*🌀मुतफ़र्रिक मसाइल*_
_*🌟जो रतूबत इन्सान के बदन से निकले और उससे वुजू न टूटे वह नजिस नहीं जैसे खून कि बह कर न निकले या थोड़ी कै जो मुँह भर न हो वह पाक है ।*_
_*💫मसअला : - ख़ारिश या फुड़ियों में जब कि बहने वाली रतूबत न हो और सिर्फ चिपक हो और कपड़ा उस से बार बार छुकर कितना ही सन जाए पाक है ।*_
_*💫मसअला : - सोते में राल जो मुँह से गिरे चाहे वह पेट से आये या बदबूदार हो पाक है और मर्दे । मुँह से जो पानी बहे वह नजिस है ।*_
_*💫मसअला : - आँख दुखते में जो आँसू बहता है नजिस है और उससे वुजू टूट जाता है इससे बचना बहुत जरूरी है । ( इस मसअले से बहुत से लोग गाफिल हैं , अकसर देखा गया है कि कुर्ते वगैरह से इस हालत में आँख पोंछ लिया करते हैं और अपने ख्याल में उसे और आँसू के जैसा समझते हैं । यह उनकी सख़्त गलती है और अगर ऐसा किया तो कुर्ता वगैरा नापाक हो जायेगा )*_
_*💫मसअला : - दूध पीते बच्चे ने दूध डाल दिया अगर यह मुँह भर है तो नजिस है । दिरहम से ज्यादा जिस जगह लग जाये उसे नापाक कर देगा लेकिन अगर यह दूध मेदे से नहीं आया बल्कि सीने तक पहुँच कर पलट आया तो पाक है ।*_
_*💫मसअला : - वुजू के दरमियान में अगर रियाह यानी गैस निकले या कोई ऐसी बात हो जिससे वुजू जाता है तो नये सिरे से फिर वुजू करे क्यूँकि वह पहले धुले हुए बे - धूले हो गये ।*_
_*💫मसअला : - चुल्लू में पानी लेने के बाद अगर हद्स हुआ यानी पेशाब पाखाना या रियाह वगैरा चीजें निकली तो वह पानी बेकार हो गया और वह किसी उज्व के धोने के काम नहीं आ सकता ।*_
_*💫मसअला : - मुँह में इतना खून निकला कि थूक लाल हो गया अगर लोटे या कटोरे को मुँह से लगाकर कुल्ली के लिए पानी लिया तो लोटा कटोरा और सब पानी नापाक हो गया । चुल्लू से पानी लेकर कुल्ली करे और फिर हाथ धोकर कुल्ली के लिये पानी ले ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 26*_
_*📍बाकि अगले पोस्ट में ।*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
―――――――――――――――――――――
_*🌀मुतफ़र्रिक मसाइल*_
_*🌟जो रतूबत इन्सान के बदन से निकले और उससे वुजू न टूटे वह नजिस नहीं जैसे खून कि बह कर न निकले या थोड़ी कै जो मुँह भर न हो वह पाक है ।*_
_*💫मसअला : - ख़ारिश या फुड़ियों में जब कि बहने वाली रतूबत न हो और सिर्फ चिपक हो और कपड़ा उस से बार बार छुकर कितना ही सन जाए पाक है ।*_
_*💫मसअला : - सोते में राल जो मुँह से गिरे चाहे वह पेट से आये या बदबूदार हो पाक है और मर्दे । मुँह से जो पानी बहे वह नजिस है ।*_
_*💫मसअला : - आँख दुखते में जो आँसू बहता है नजिस है और उससे वुजू टूट जाता है इससे बचना बहुत जरूरी है । ( इस मसअले से बहुत से लोग गाफिल हैं , अकसर देखा गया है कि कुर्ते वगैरह से इस हालत में आँख पोंछ लिया करते हैं और अपने ख्याल में उसे और आँसू के जैसा समझते हैं । यह उनकी सख़्त गलती है और अगर ऐसा किया तो कुर्ता वगैरा नापाक हो जायेगा )*_
_*💫मसअला : - दूध पीते बच्चे ने दूध डाल दिया अगर यह मुँह भर है तो नजिस है । दिरहम से ज्यादा जिस जगह लग जाये उसे नापाक कर देगा लेकिन अगर यह दूध मेदे से नहीं आया बल्कि सीने तक पहुँच कर पलट आया तो पाक है ।*_
_*💫मसअला : - वुजू के दरमियान में अगर रियाह यानी गैस निकले या कोई ऐसी बात हो जिससे वुजू जाता है तो नये सिरे से फिर वुजू करे क्यूँकि वह पहले धुले हुए बे - धूले हो गये ।*_
_*💫मसअला : - चुल्लू में पानी लेने के बाद अगर हद्स हुआ यानी पेशाब पाखाना या रियाह वगैरा चीजें निकली तो वह पानी बेकार हो गया और वह किसी उज्व के धोने के काम नहीं आ सकता ।*_
_*💫मसअला : - मुँह में इतना खून निकला कि थूक लाल हो गया अगर लोटे या कटोरे को मुँह से लगाकर कुल्ली के लिए पानी लिया तो लोटा कटोरा और सब पानी नापाक हो गया । चुल्लू से पानी लेकर कुल्ली करे और फिर हाथ धोकर कुल्ली के लिये पानी ले ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 26*_
_*📍बाकि अगले पोस्ट में ।*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment