_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 92)*_
―――――――――――――――――――――
_*🩸निफास का बयान*_
_*🩸निफास किस को कहते हैं यह हम पहले बयान कर चुके हैं अब उसके मुताल्लिक कुछ मसाइल बयान करते हैं ।*_
_*💫मसअला : - निफास में कमी के बारे में कोई मुद्दत मुकर्रर नहीं आधे से ज्यादा बच्चा निकलने के बाद एक आन भी खून आया तो वह निफास है और ज्यादा से ज़्यादा उस का ज़माना चालीस दिन रात है और निफास की मुददत का शुमार उस वक़्त से होगा कि आधे से ज्यादा बच्चा निकल आया । इस बयान में जहाँ बच्चा होने का लफ़्ज़ आयेगा मतलब आधे से ज्यादा बाहर आ जाना है ।*_
_*💫मसअला : - किसी को चालीस दिन से ज़्यादा खून आया तो अगर उस के पहली बार बच्चा पैदा हुआ है या यह याद नहीं कि इस से पहले बच्चा पैदा होने में कितने दिन खून आया था तो चालीस दिन रात निफास हैं और बाकी इस्तिहाज़ा और जो पहली आदत मालूम हो तो आदत के दिनों तक निफास हैं और जितना ज्यादा है वह इस्तिहाजा जैसे आदत तीस दिन की थी इस बार 45 दिन आया तो तीस दिन निफास के हैं और पन्द्रह दिन इस्तिहाज़ा के ।*_
_*💫मसअला : - बच्चा पैदा होने से पहले जो खून आया वह निफास नहीं है बल्कि इस्तिहाजा है अगर्चे बच्चा आधा बाहर आ गया हो । मसअला : - हमल साकित हो गया यानी बच्चा गिर गया और उसका कोई उज्व ( अंग ) बन चुका है जैसे हाथ पाँव या उंगलियाँ तो यह निफास है वरना अगर तीन दिन रात तक रहा और इस से पहले पन्द्रह दिन तक पाक रहने का ज़माना गुजर चुका है तो हैज़ है और जो तीन दिन से पहले ही बन्द हो गया या अभी पूरे पन्द्रह दिन पाकी के नहीं गुज़रे हैं तो इस्तिहाजा है ।*_
_*💫मसअला : - पेट से बच्चा काट कर निकाला गया तो उसके आधे से ज्यादा निकालने के बाद निफास है । मसअला : - हमल साकित होने से पहले कुछ खून आया और कूछ बाद को तो पहले वाला इस्तिहाज़ा है और बाद वाला निफास यह उस सूरत में है जब कोई उज्व बन चुका हो वर्ना पहले वाला अगर हैज हो सकता है तो हैज़ है नहीं तो इस्तिहाज़ा है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 71/72*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment