Tuesday, April 28, 2020


  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 54)*_
―――――――――――――――――――――

_*9💫मसअला : - चूहा , छछुँदर , चिड़िया , छिपकली , गिरगिट , या उनके बराबर या उनसे छोटा कोई खून वाल जानवर कुँए में गिर कर मर गया तो बीस डोल से तीस डोल पानी निकाला जायेगा यानी अगर बड़ा डोल है तो बीस डोल और छोटा डोल है तो तीस डोल पानी निकाला जायेगा ।*_

_*10💫मसअला : - कबूतर मुर्गी या बिल्ली गिर कर मरे तो चालीस से साठ डोल तक निकाला जायेगा यानी अगर बड़ा डोल है तो चालीस डोल और छोटा डोल है तो साठ डोल पानी निकाला जायेगा ।*_

_*11💫मसअला : - आदमी का बच्चा जो ज़िन्दा पैदा हुआ आदमी के हुक्म में है । बकरी का छोटा बच्या बकरी के हुक्म में है ।*_

_*12💫मसअला : - जो जानवर कबूतर से छोटा हो चूहे के हुक्म में है और जो बकरी से छोटा हो मुर्गी के हुक्म में है ।*_

_*13💫मसअला : - दो चूहे गिर कर मर जायें तो वही बीस से तीस डोल पानी निकाला जाए और तीन चार या पाँच हों तो चालीस से साठ तक और छ : हों तो कुल पानी निकाला जायेगा ।*_

_*14💫मसअला : - दो बिल्लियाँ मर जायें तो सब पानी निकाला जायेगा ।*_

_*15💫मसअला : - मुसलमान मुर्दा नहलाने के बाद कुँए में गिर जाये तो पानी निकालने की हर्गिज़ जरूरत नहीं और शहीद गिर जाये और बदन पर खून न लगा हो तो भी कुछ ज़रूरत नहीं और अगर खून लगा था और बहने के काबिल न था तो भी कुछ ज़रूरत नहीं अगर्चे वह खून उसके बदन पर से धुल कर पानी में मिल जाये और अगर बहने के काबिल खून उसके बदन से अलग होकर पानी में मिल जाये और अगर बहने के काबिल खून उसके बदन पर लगा हुआ है और सूखा गया है और शहीद कि गिरने से उसके बदन से अलग होकर पानी में न मिला जब भी पानी पाक रहेगा कि शहीद का खून जब तक उसके बदन पर है कितना ही हो पाक है । हाँ यह खून उसके बदन से जुदा होकर पानी में मिल जाये तो अब नापाक है ।*_

_*16💫मसअल : - काफ़िर मुर्दा अंगर सौ बार भी धोया गया हो कुँए में गिर जाये तो उसकी उंगली या नाखून पानी से लग जाये पानी नजिस हो जायेगा ।*_

_*17💫मसअला : - कच्चा बच्चा या जो बच्चा मुर्दा पैदा हुआ अगर कुँए में गिर जाये तो सब पानी निकाला जायेगा अगर्चे गिरने से पहले नहला दिया गया हो ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 44*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...