_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 66)*_
―――――――――――――――――――――
_*✨तयम्मुम के मसाइल✨*_
_*20: 💫मसअला : - बदन या कपड़ा इस कद्र नाजिस है जिससे कि नमाज़ जाइज़ नहीं और पानी सिर्फ इतना है कि चाहे वुजू कर ले या उसको पाक कर ले दोनों काम नहीं हो सकते तो पानी से उसको पाक कर ले फिर तयम्मुम करे और अगर पहले तयम्मुम कर लिया उसके बाद पाक किया तो अब फिर तयम्मुम करे कि पहला तयम्मुम न हुआ ।*_
_*20: 💫मसअला : - मुसाफ़िर को रास्ते में कहीं रखा हुआ पानी मिला तो अगर कोई वहाँ है तो उससे पूछ ले अगर वह कहे कि यह पानी सिर्फ पीने के लिये है तो तयम्मुम करे वुजू जाइज़ नहीं चाहे कितना ही हो और अगर उसने कहा कि पीने के लिये भी है और वुजू के लिये भी तो तयम्मुम जाइज़ नहीं और अगर कोई ऐसा नहीं जो बता सके और पानी थोड़ा हो तो तयम्मुम करे और ज्यादा हो तो वुजू करे ।*_
_*( 7 ) पानी का महंगा होना यानी वहाँ के हिसाब से जो कीमत होनी चाहिये उससे दो गुना माँगता है तो तयम्मुम जाइज़ है और अगर कीमत में इतना फर्क नहीं तो तयम्मुम जाइज़ नहीं ।*_
_*21: 💫मसअला : - अगर पानी मोल मिलता है और आदमी के पास जरूरत से ज़्यादा पैसे नहीं तो तयम्मुम जाइज है ।*_
_*( 8 ) और अगर यह गुमान हो कि पानी तलाश करने में काफिला नजरों से ओझल हो जायेगा या रेल छूट जायेगी तो तयम्मुम जाइज़ है ।*_
_*💫( 9 ) और अगर यह ख़तरा हो कि नहाने से ईद की नमाज़ जाती रहेगी चाहे इस तरह कि इमाम नमाज़ पढ़ कर फ़ारिग हो जायेगा या ज़वाल का वक़्त आजायेगा तो इन दोनों सूरतों में तयम्मुम जाइज़ है ।*_
_*22: 💫मसअला : - कोई आदमी वुजू कर के ईद की नमाज़ पढ़ रहा था कि नमाज़ के बीच उसका वुजू टुट गया तो अगर वुजू करेगा तो नमाज़ का वक़्त जाता रहेगा या जमाअत हो चुकी होगी तो तयम्मुम कर के नमाज़ पढ़ ले ।*_
_*23: 💫मसअला : - गहन की नमाज़ के लिए भी तयम्मुम जाइज़ है जबकि वुजू करने में गहन खुल जाने या जमाअत हो जाने का अन्देशा हो ।*_
_*24: 💫मसअला : - अगर वुजू करने से जोहर या मग़रिब या इशा या जुमे की पिछली सुन्नतों का या चाश्त की नमाज़ का वक़्त जाता रहेगा तो तयम्मुम कर के नामज़ पढ़ ले ।*_
_*💫( 10 ) गैरे वली को जनाज़े की नमाज़ छूट जाने का खौफ हो तो तयम्मुम जाइज़ है , वली को नहीं कि उसका लोग इन्तेज़ार करेंगे और लोग बिना उसकी इजाज़त के पढ़ भी लें तो यह दोबारा पढ़ सकता है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 53/54*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment