Tuesday, April 28, 2020


  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 10)*_
―――――――――――――――――――――

_*हदीस न . 8 : - मुस्लिम में हज़रते अमीरूल मोमिनीन फ़ारूके आज़म उमर इब्ने ख़त्ताब रदियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि तुम में से जो कोई वुजू करे कामिल वुजू करे फिर पढ़े*_

_*اَشْهَدُ اَنْ لَّآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ وَ اَشْهَدُ اَنَّ مُحَمَّدً اعَبْدُهٗ وَرَسُولُهٗ*_

_*📝तर्जमा : - " मैं गवाही देता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई मअबूद नहीं वह अकेला है उस का कोई शरीक नहींऔर मैं गवाही देता हूँ कि हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम उस के बन्दे और उसके रसूल हैं । " तो उसके लिये जन्नत के आठों दरवाजे खोल दिये जाते हैं जिस दरवाजे से चाहे दाखिल हो जाये ।*_

_*हदीस : - न . 9 तिर्मिज़ी ने हज़रते अब्दुल्लाह इब्ने उमर रदियल्लाहु तआला अन्हु से रिवायत किया है कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि जो मोमिन आदमी वुजू पर वुजू करे उसके लिए दस नेकियाँ लिखी जायेंगी ।*_

 _*हदीस न . 10 : - इब्ने खुजैमा अपनी सहीह में रावी हैं कि अब्दुल्लाह इब्ने बुरीदा अपने वालिद से रिवायत करते हैं कि एक दिन सुबह को हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने हज़रते बिलाल को बुलाया और फरमाया कि ऐ बिलाल किस अमल ( काम ) के सबब तू जन्नत में मुझ से आगे - आगे जा रहा था , मैं रात जन्नत में गया तो तेरे पाँव की आहट अपने आगे पाई । बिलाल रदियल्लाहु तआला अन्हु ने अर्ज की कि या रसूलल्लाह जब मैं अज़ान कहता हूँ तो दो रकअत नमाज़ पढ़ लिया करता हूँ और मेरा जब कभी वुजू टुटता वुजू कर लिया करता । हुजूर ने फ़रमाया इसी वजह से ।*_

_*हदीस न . 11 : - तिर्मिज़ी व इब्ने माजा सईद इब्ने जैद रदियल्लाहु तआला अन्हुमा से रावी रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने फरमाया कि जिसने बिस्मिल्लाह नहीं पढ़ी उसका वुजू नहीं यानी पूरा वुजू नहीं । उसके मअ्नी यह हैं जो दूसरी हदीस में इरशाद फरमाया ।*_

_*हदीस न . 12 : - दारे कुतनी और बैहकी में अब्दुल्लाह इब्ने मसऊद रदियल्लाहु तआला अन्हु से रावी कि हुजूर ने इरशाद फ़रमाया है कि जिसने बिस्मिल्लाह कह कर वुजू किया उसका सर से पाँव तक सारा बदन पाक हो गया और जिसने बगैर बिस्मिल्लाह वुजू किया उसका उतना ही बदन पाक होगा जितने पर पानी गुजरा ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 11*_

_*🤲 तालिबे दुआँ क़मर रज़ा ह़नफ़ी*_

_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...