Tuesday, April 28, 2020


  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 59)*_
―――――――――――――――――――――

_*8: 💫मसअला : - घोड़े का झूटा पाक है ।*_

_*9: 💫मसअला : - सुअर , कुत्ता , शेर , चीता , भेड़िया , हाथी , गीदड़ और दूसरे दरिन्दों का झुठा नापाक है ।*_

_*10: 💫मसअला : - कुत्ते ने बर्तन में मुँह डाला तो अगर वह चीनी या धात का है या मिट्टी का रोगनी या इस्तेमाल में लाये हुआ चिकना बर्तन तो तीन बार धोने से पाक हो जायेगा नहीं तो हर बार सुखा कर पाक होगा । हाँ चीनी के बर्तन में बाल हो या और बर्तन में दरार हो तो तीन बार सुखाकर पाक होगा , सिर्फ धोने से पाक न होगा ।*_

_*11: 💫मसअला : - मटके को कुत्ते ने ऊपर से चाटा तो उसमें का पानी नापाक न होगा ।*_

_*12: 💫मसअला : - उड़ने वाले शिकारी जानवर जैसे शिकरा , बाज़ बहरी और चील वगैरा का झूठा मकरुह है और यही हुक्म कौए का है और अगर उनको पाल कर शिकार के लिये सिखा लिया हो और चोंच में नजासत न लगी हो तो उसका झूठा पाक है ।*_

_*13: 💫मसअला : - घर में रहने वाले जानवर जैसे बिल्ली , चूहा , साँप और छिपकली का झूठा मकरुह है ।*_

_*14: 💫मसअला : - अगर किसी का हाथ बिल्ली ने चाटना शुरू किया तो चाहिये कि फौरन हाथ खींचे ले । यँही छोड़ देना कि चाटती रहे मकरूह है और हाथ धो लेना चाहिये अगर बे धोये नमाज़ पढ़ ली तो हो जायेगी मगर धोना औला है यानी ज्यादा अच्छा है ।*_

_*15: 💫मसअला : - बिल्ली ने चूहा खाया और फौरन बर्तन में मुँह डाल दिया तो पानी नापाक हो गया और अगर जुबान से मुँह चाट लिया कि खून का असर जाता रहा तो नापाक नहीं ।*_

_*16: 💫मसअला : - पानी में रहने वाले जानवर का झूठा पाक है चाहे उनकी पैदाइश पानी में हो या न हो ।*_

_*17: 💫मसअला : - गधे खच्छर का झूठा मशकूक ( शक वाला ) है यानी उसके वुजू के काबिल होने में शक है और इसीलिये उससे वुजू नहीं हो सकता क्योंकि जब हदस का यकीन हो वह यकीन मशकूक तहारत से दूर न होगा ।*_

_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 48*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...