Tuesday, April 28, 2020



  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 60)*_
―――――――――――――――――――――

_*18: 💫मसअला : - जो झूठा पानी पाक है उससे वुजू और गुस्ल दोनों जाइज़ है मगर जिस पर नहाना ज़रूरी हो उसने अगर बगैर कुल्ली के पानी पिया तो उसके झूठे पानी से वुजू जाइज़ नहीं कि वह पानी इस्तेअमाली हो गया ।*_

_*19: 💫मसअला : - अच्छा पानी होते हुए मकरूह पानी से वुजू गुस्ल मकरूह और अगर अच्छा पानी मौजूद नहीं तो कोई हर्ज नहीं इसी तरह मकरूह झूठे का खाना पीना मालदार को मकरूह है गरीब मुहताज को बिला कराहत जाइज़ है ।*_

_*20: 💫मसअला : - अच्छा पानी होते हुए शक वाले पानी से वुजू और गुस्ल जाइज़ नहीं और अच्छा पानी न हो तो उसी से वुजू और गुस्ल कर ले और साथ ही साथ तयम्मुम भी करे और अच्छा यह है कि वुजू पहले करे और अगर तयम्मुम पहले कर लिया और वुजू बाद में किया जब भी कोई हर्ज नहीं और इस सूरत में वुजू और गुस्ल में नियत करनी ज़रूरी है और अगर वुजू किया और तयम्मुम न किया या तयम्मुम किया और वुजू न किया तो नमाज़ न होगी ।*_

_*21: 💫मसअला : - मशकूकं झूठे को खाना पीना न चाहिये अगर मशकूक पानी अच्छे पानी में मिल गया तो अगर अच्छा पानी ज़्यादा है तो उस से वुजू हो सकता है वर्ना नहीं ।*_

_*22: 💫मसअला : - जिसका झुठा नापाक है उसका पसीना और लुआब भी नापाक और जिसका झूठा पाक उसका पसीना और लुआब भी पाक और जिस का झूठा मकरूह उसका लुआब और पसीना भी मकरूह है ।*_

_*23: 💫मसअला : - गधे , खच्चर का पसीना अगर कपड़े में लग जाये तो कपड़ा पाक है चाहे कितना ही ज्यादा लगा हो ।*_

_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 48/49*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...