Tuesday, April 28, 2020

  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 21)*_
―――――――――――――――――――――

_*💦वुजू की दुआये*_

_*9 . कानों का मसह करते वक़्त यह दुआ पढ़े : - अल्लाहुम्मजअलनी मिनल्लजीना यसतमिऊनल कौला फयत्तबिऊना अहसनहू ।*_

 _*📝तर्जमा : - " ऐ अल्लाह तू मुझे उनमें कर दे जो बात सुनते हैं और अच्छी बात पर अमल करते हैं ।*_

 _*10 . गर्दन का मसह करते वक्त यह दुआ पढ़ें : अल्लाहुम्मअअतिक रकबती मिनन्नारि ।*_

 _*📝तर्जमा . - " ऐ अल्लाह मेरी गर्दन आग से आजाद कर ।*_

_*11 . दाहिना पाँव घोते वक्त यह दुआ पढे : - अल्लाहुम्म सब्बित कदमी अलस्सिराति यौमा तजिल्लुलअकदामु ।*_

 _*📝तर्जमा : - " ऐ अल्लाह मेरा कदम पुलसिरात पर साबित रख जिस दिन कि उस पर कदम फिसलें ।*_

 _*12 . बायाँ पाँव धोते वक़्त यह दुआ पढ़े : - अल्लाहुम्मजअल ज़मबी मगफूरन व सअई मश्कूरन व तिजारती लन तबूरा*_

 _*📝तर्जमा : - " ऐ अल्लाह मेरे गुनाह को बख्श दे और मेरी कोशिश कामयाब कर और मेरी तिजारत हलाक न हो" या सब जगह दुरूद शरीफ ही पढ़े और यही अफजल है और वुजू से फारिग होते ही यह दुआ पढ़े । : - अल्लाहुम्मजअलनी मिनत्तव्वाबीना वजअलनी मिनलमुततहहिरीना*_

_*📝तर्जमा : - " ऐ अल्लाह तू मुझे तौबा करने वालों और पाक लोगों में कर दे " ।*_

 _*और बचा हुआ पानी खड़े होकर पी ले कि इस से मर्ज दूर होते हैं और आसमान की तरफ मुँह करके यह कहे । सुब्हानका अल्लाहुम्म व बिहम्दिका अश्हदु अलला इलाह इल्ला अन्ता असतगफिरुका व अतूबु इलैका*_

 _*📝तर्जमा : - " तू पाक है ऐ अल्लाह और मैं तेरी हम्द करता हूँ मैं गवाही देता हूँ कि तेरे सिवा कोई मअबूद नहीं तुझ से मुआफी चाहता हूँ और तेरी तरफ तौबा करता हूँ " वुजू के हिस्से बिला जरूरत न पोंछे और बिला जरूरत न सुखायें । कुछ भीगा रहने दें कि यह नमी कयामत के दिन नेकी के पल्ले में रखी जायेगी । हाथ न झटके । वुजू के बाद मियानी पर पानी छिड़क लें कि यह वसवसे से बचने का जरिया है । मकरूह वक़्त न हो तो दो रकअत नफ्ल नमाज पढ़े इस नमाज़ को तहीयतूल वुजू कहते हैं ।*_


_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 19*_

_*🤲🏻तालिबे दुआ-ए- मग़फिरत एडमिनस*_

_*📍 बाकि अगले पोस्ट में।*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...