_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 15)*_
―――――――――――――――――――――
_*💦वुजू की सुन्नतें*_
_*💎मसअला : - वुजू पर सवाब पाने के लिये अल्लाह तआला का हुक्म बजा लाने की नियत से वुजू करना ज़रूरी है नहीं तो वुजू तो हो जायेगा सवाब नहीं होगा ।*_
_*💎मसअला : - वुजू बिस्मिल्लाह से शुरू करे और अगर वुजू से पहले इस्तिन्जा करे तो इस्तिन्जा करने से पहले भी बिस्मिल्लाह कहे मगर पाख़ाने में जाने बदन खोलने से पहले कहे कि नजासत की जगह में पाखाने में और बदन खोलने के बाद अल्लाह का ज़िक्र मना है ।*_
_*💎मसअला : - वुजू शुरू यूँ करे कि पहले हाथों को गट्टों तक तीन - तीन बार धोये अगर पानी बड़े बर्तन में हो और कोई छोटा बर्तन भी नहीं कि उसमें पानी उंडेल कर हाथ धोये तो उसे चाहिये कि बायें हाथ की उंगलियाँ मिलाकर सिर्फ उंगलियाँ पानी में डाले हथेली का कोई हिस्सा पानी में न पड़े और पानी निकाल कर दाहिना हाथ गट्टे तक तीन बार धोये फिर दाहिने हाथ को जहाँ तक धोया है बिला तकल्लुफ पानी में डाल सकता है और उस से पानी निकाल कर बायाँ हाथ धोये यह उस सूरत में है कि हाथ में कोई नजासत न लगी हो वर्ना बर्तन में हाथ डालना किसी तरह जाइज़ नही अगर नापाक हाथ बर्तन में डालेगा तो पानी नापाक हो जायेगा ।*_
_*💎मसअला : - अगर छोटे बर्तन में पानी है या पानी तो बड़े बर्तन में है मगर वहाँ कोई छोटा बर्तन मौजूद है और उसने बे धोये हाथ पानी में डाल दिया बल्कि उंगली का पोरा या नाखून डाला " वह सारा का सारा पानी वुजू के काबिल न रहा जैसा कि हिदाया , फतहुल कदीर और फतावा काजी खाँ में है क्यूँकि वह पानी मुस्तअमल ( इस्तेमाल किया हुआ ) हो जाता है यह उस वक़्त है कि जितना हाथ पानी में पहुँचा उस का कोई हिस्सा बे धुला हो वर्ना अगर पहले हाथ धो चुका और उस के बाद हदस न हुआ ( वुजू टूटने का सबब न पाया गया ) तो जिस कद्र हिस्सा धुला हुआ हो उतना पानी में डालने से मुस्तअमल न होगा अगरचे कोहनी तक हो बल्कि गैर - जुनुब ( जिस पर गुस्ल फ़र्ज़ न हो यानी पाक शख्स ) ने अगर कुहनी तक हाथ धो लिया तो उसके बाद बगल तक डाल सकता है कि अब उस के हाथ पर कोई हदस बाकी नहीं । हाँ जुनब कुहनी से ऊपर उतना ही हिस्सा डाल सकता है जितना धो चुका है कि उस के सारे बदन पर हदस है ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 15/16*_
_*🤲🏻तालिबे दुआ-ए- मग़फिरत एडमिनस*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
_*📍बाकी अगले पोस्ट में*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment