_*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 85)*_
―――――――――――――――――――――
_*🩸हैज़ का बयान*_
_*🕋अल्लाह तआला इरशाद फरमाता है ⤵️*_
_*📝तर्जमा : - " ऐ महबूब तुमसे हैज़ के बारे में लोग सवाल करते हैं तुम फरमा दो वह गन्दी चीज़ है तो हेज में औरतों से बचो और उनसे कुर्बत ( हमबिस्तरी ) न करो जब तक पाक न हो लें , तो जब पाक हो जायें तो उनके पास उस जगह से आओ जिसका अल्लाह ने तुम्हें हुक्म दिया बेशक अल्लाह दोस्त रखता है तौबा करने वालों को और दोस्त रखता है पाक होने वालों को । "*_
_*📚हदीस न . 1 : - सहीह मुस्लिम में अनस इब्ने मालिक रदियल्लाहु तआला अन्हु से मरवी है फ़रमाते हैं कि यहूदियों में जब किसी औरत को हैज ( माहवरी ) आता तो उसे न अपने साथ खिलाते और न अपने साथ घरों में रखते । सहाबा ने नबी अलैहिस्सलातु वस्सलाम से पूछा उस पर अल्लाह तआला ने وَیَسْءَلُوْ نَکَ عَنِالْ مَحَبْضِ नाज़िल फरमाई तो रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि व सल्लम ने इरशाद फरमाया कि जिमा ( हमबिस्तरी ) के सिवा हर चीज़ करो । इस की खबर यहूदियों को पहुँची तो कहने लगे यह ( नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ) हमारी हर बात के खिलाफ करना चाहते हैं । उस पर उसैद इब्ने हुजैर और इबाद इब्ने बिश्र रदियल्लाहु तआला अन्हुमा ने आकर अर्ज की कि यहूदी ऐसा ऐसा कहते हैं तो क्या हम उनसे जिमा न करें ( कि पूरी मुखालफत हो जाये ) रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम का मुबारक चेहरा बदल गया यहाँ तक कि हमको गुमान हुआ कि हुजूर ने उन दोनों पर गज़ब फरमाया । वह दोनों चले गये उनके पीछे दूध का हदिया नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के पास आया । हुजूर ने आदमी भेजकर उनको बुलवाया और दूध पिलाया तो वह समझे कि हुजूर ने उन पर गज़ब नहीं फरमाया था ।*_
_*📚हदीस न . 2 - सहीह बुखारी में है उम्मुल मोमिनीन सिद्दीका रदियल्लाहु तआला अन्हा फरमाती हैं कि हम हज के लिये निकले जब सरिफ ( मक्का शरीफ के करीब एक जगह का नाम ) में पहुँचे तो मुझे हैज आया तो मैं रो रही थी कि हुजूर अलैहिस्सलातु वस्सलाम मेरे पास तशरीफ लाये फरमाया तुझे क्या हुआ , क्या तुझे हैज़ आया ? अर्ज की हाँ ! फरमाया यह एक - ऐसी चीज़ है जिसको अल्लाह तआला ने आदम की लड़कियों के लिये लिख दिया है तू खानए कअबा के तवाफ के सिवा सब कुछ अदा करे जिसे हज करने वाला अदा करता है और फरमाती है कि हुजूर ने अपनी बीवियों की तरफ से एक गाय कुर्बानी की ।*_
_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 65/66*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment