Wednesday, April 29, 2020



  _*📑असबाक -ए- इबरत ( पोस्ट न. 05)*_
―――――――――――――――――――――

_*🕋अल्लाह तआला का खौफ*_

_*✨सच्चा और कामिल मोमिन वही है जो अल्लाह तआला की रहमत से मगफिरत की उम्मीद रखे और उसके अज़ाब से डरता भी रहे । अल्लाह तआला इरशाद फ़रमाता है :*_

_*📝तर्जमाः - लोगों से ख़ौफ़ न करो और मुझ से डरो ।*_

_*(📕 पारा 6 , सूरा - ए माइदा , आयत 44 )*_

_*💫रसूल अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया “ जब कोई बन्दा ख़ौफ़े इलाही से काँपता है तो उसके गुनाह उसके बदन से ऐसे झड़ जाते हैं जैसे दरख्त को हिलाने से उसके पत्ते झड़ जाते हैं ।*_

_*(📕 अत - तरग़ीब वत - तरहीब )*_

 _*💫हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने उन सात आदमियों का जिक्र फ़रमाया कि जिस दिन कोई साया न होगा तो अल्लाह तआला उन्हें अपने अर्श के साये में जगह देगा , उनमें से एक वह आदमी है जिसने तन्हाई में अल्लाह तआला के अज़ाब और वईद को याद किया और अपने कुसूर को याद करके ख़ौफ़े इलाही से उसके आँसू बह निकले और ख़ौफ़े इलाही की वजह से वह नाफरमानी और गुनाहों से बाज़ आ गया ।*_

_*(📕 बुख़ारी शरीफ़ )*_

_*💫हजरत इब्ने अब्बास रदिअल्लाह तआला अन्हुमा से मरवी है कि हुजूर सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया कि “ दो आँखें ऐसी हैं जिन्हें जहन्नम की आग नहीं छुएगी । एक वह आँख जो आधी रात में अल्लाह तआला के ख़ौफ़ से रोईऔर दूसरी वह आँख जिसने राहे ख़ुदा में निगहबानी करते हुए रात गुजारी ।*_

_*(📕 सुनने तिर्मिज़ी )*_

_*💫हज़रत अबू हुरैरह रदिअल्लाहु तआला अन्हु से मरवी है कि हुजूर अकरम सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम ने इरशाद फ़रमाया “ क़यामत के दिन हर आँख रोएगी मगर जो आँख अल्लाह की हराम की हुई चीज़ों से रुक गई और जिस आँख से ख़ौफ़े इलाही की वजह से मक्खी के सर के बराबर आँसू निकला वह रोने से महफूज़ रहेगी " ।*_

_*(📕 अत - तरगीब वत - तरहीब )*_

_*✨जिन बन्दों के अन्दर अल्लाह तआला का ख़ौफ़ है , अल्लाह तआला उनको बशारत देते हुए इरशाद फ़रमा रहा है :*_ 

_*📝तर्जमाः - अल्लाह उन से राज़ी और वह उस से ( अल्लाह तआला से ) यह उसके लिए है जो अपने रब से डरे ।*'

_*(📕 पारा 30 , सूरा - ए बय्यिना , आयत 8 )*_

_*और इरशाद फ़रमाता है :*_

_*📝तर्जमाः - अनकरीब नसीहत मानेगा ( वह ) जो डरता हैं ।*_

_*(📕 पारा 30 , सूरा - ए अअला , आयत 10 )*_


_*📕 असबाक -ए- इबरत , सफा , 7/8/9*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
_*मुसन्निफ़ :✍🏻 मौलाना हाफ़िज़ तौहीद अह़मद खाँ रज़वी*_

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...