_*📑असबाक -ए- इबरत ( पोस्ट न. 14)*_
―――――――――――――――――――――
_*🔥जहन्नम के अज़ाब🔥*_
_*🔥जहन्नमियों को जहन्नम में तरह तरह के अज़ाबों का सामना करना पड़ेगा । उन अज़ाबों पर गौर करो और इबरत हासिल करो । और बचो उन कामों से जिन कामों की वजह से यह अज़ाब दिया जाएगा । हज़रत उमर रदिअल्लाहु तआला अन्हु फ़रमाया करते थे कि जहन्नम को अक्सर याद किया करो क्योंकि इसकी गर्मी सख़्त , इसकी गहराई बे - हद और इसमें लोहे के हथौड़े हैं ।*_
_*(📕 सुनने तिर्मिज़ी )*_
_*✨मरवी है कि अगर जहन्नम का हथौड़ा जो लोहे से तैयार किया हुआ है , ज़मीन पर रख दिया जाए और जिन्न व इन्सान मिल कर उसे उठाना चाहें तो उसे उठा नहीं सकेंगे ।*_
_*(📕 अलमुस्तदरक अलससहीहैन )*_
_*🔥जहन्नम में बहुत बड़े - बड़े साँप और बख़्ती ऊँट के बराबर बिच्छू होगे जो अगर एक बार काट लें तो उससे दर्द , जलन और बे - चैनी हज़ार साल तक रहे । जहन्नमियों को तलछट की तरह बहुत खौलता हुआ पानी पीने को दिया जाएगा कि जैसे ही उस पानी को मुँह के करीब ले जाएंगे उसकी गर्मी और तेज़ी से चेहरे की खाल जल कर गिर जाएगी । गर्म पानी उनके सरों पर डाला जाएगा और जहन्नमियों के बदन से निकली हुई पीप उन्हें पिलाई जाएगी । काँटेदार थूहड़ उन्हें खाने को दिया जाएगा , वह ऐसा होगा कि अगर उस की एक बूंद दुनिया में आ जाए तो उसकी जलन और बदबू से सारी दुनिया का रहन - सहन बर्बाद हो जाए । जहन्नमी जब थूहड़ को खाएंगे तो उनके गले में फँस जाएगा । उसे उतारने के लिए जब वह पानी माँगेंगे तो उन्हें वही तेल की जली हुई तलछट की तरह खौलता हुआ पानी दिया जाएगा । वह पानी पेट में जाते ही आँतों को टुकड़े टुकड़े कर देगा और आँतें शोरबे की तरह बह कर कदमों की तरफ़ निकलेंगी ।*_
_*🕋अल्लाह तआला हम सबको जहन्नम के अज़ाब से महफूज़ फरमाए ।*_
_*🕋आमीन ।*_
_*📕 असबाक -ए- इबरत , सफा , 22/23*_
_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
_*मुसन्निफ़ :✍🏻 मौलाना हाफ़िज़ तौहीद अह़मद खाँ रज़वी*_
No comments:
Post a Comment