Wednesday, April 29, 2020


  _*बहारे शरीअत, हिस्सा- 02 (पोस्ट न. 73)*_
―――――――――――――――――――――

_*✨किस चीज़ से तयम्मुम जाइज है और किस से नहीं ✨*_

_*💫1: मसअला : - तयम्मुम उसी चीज़ से हो सकता है जो जिन्से जमीन ( यानी ज़मीन की किस्म ) से हो और जो चीज़ जमीन की जिन्स से नहीं उससे तयम्मुम जाइज़ नहीं ।*_

_*💫2: मसअला : - जिस मिट्टी से तयम्मुम किया जाये उसका पाक होना ज़रूरी है यानी न उस पर किसी नजासत का असर हो न यह हो कि महज़ सूख जाने से नजासत का असर जाता रहा हो ।*_

_*💫3: मसअला : - किसी चीज पर नजासत गिरी और सूख गई उस से तयम्मुम नहीं कर सकते अगर्चे नजासत का असर बाकी न हो अलबत्ता उस पर नमाज़ पढ़ सकते हैं ।*_

_*💫4: मसअला : - यह वहम कि कभी नजिस हुई होगी फुजूल है उसका एअतेबार नहीं ।*_

_*💫5: मसअला : - जो चीज़ आग से जल कर न राख होती है , न पिघलती है , न नर्म होती है वह जमीन की जिन्स से है उससे तयम्मुम जाइज़ है जैसे रेता , चूना सुर्मा हड़ताल , गन्धक , मुर्दासंग , गेरू पत्थर जबरजद , फीरोज़ा , अकीक और ज़मर्रद वगैरा जवाहिरात से तयम्मुम जाइज़ है अगरचें उन पर गुबार न हो ।*_

_*💫6: मसअला : - पक्की ईंट चीनी या मिट्टी के बर्तन से जिस चीज़ पर किसी ऐसी चीज़ की रंगत में जो ज़मीन के जिन्स से हो जैसे गेरू , खरिया मिट्टी या वह चीज़ जिस की रंगत ज़मीन के जिन्स से तो नहीं मगर बर्तन पर उसका जिर्म ( कण ) न हो तो इन दोनों सूरतों में उससे तयम्मुम जाइज है। और अगर ज़मीन के जिन्स से न हो और उसका जिर्म बर्तन पर हो तो जाइज़ नहीं ।*_

_*💫7: मसअला : - शोरा जो अभी पानी में डाल कर साफ नहीं किया गया उस से तयम्मुम जाइज है वरना नहीं ।*_

_*💫8: मसअला : - जो नमक पानी से बनता है उससे तयम्मुम जाइज़ नहीं और जो कान से निकलता है जैसे सेंधा नमक तो उस से जाइज़ है ।*_

_*💫9: मसअला : - जो चीज़ आग ' से जल कर राख हो जाती हो जैसे लकड़ी , घास आदि या पिघल जाती हो या नर्म हो जाती हो जैसे चाँदी , सोना , ताँबा , पीतल , लोहा वगैरा धातें , वह जमीन की जिन्स से नहीं उससे तयम्मुम जाइज़ नहीं , हाँ यह धातें अगर कान से निकाल कर पिघलाई न गई कि उन पर मिट्टी के ज़र्रें अभी बाकी हैं तो उनसे तयम्मुम जाइज़ है और अगर पिघलाकर साफ कर ली गई और उन पर इतना गुबार बाकी है कि हाथ मारने से उसका असर हाथ में ज़ाहिर होता है उस गुबार से तयम्मुम जाइज़ है वर्ना नहीं ।*_

_*📕बहारे शरिअत हिस्सा 2, सफा 57//58*_

_*📮जारी रहेगा इन्शाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━

No comments:

Post a Comment

Al Waziftul Karima 👇🏻👇🏻👇🏻 https://drive.google.com/file/d/1NeA-5FJcBIAjXdTqQB143zIWBbiNDy_e/view?usp=drivesdk 100 Waliye ke wazai...