_*अनवारे शरिअत (पोस्ट न. 11)*_
―――――――――――――――――――――
*﷽*
_*💦गुस्ल का बयान*_
_*सवाल : - गुस्ल करने का तरीका क्या है ।*_
_*जवाब : - गुस्ल करने का तरीका यह है कि पहले गुस्ल की नीयत करके दोनों हाथ गट्टों तक तीन बार धोए फिर इसतिनजा की जगह धोए उसके बाद बदन पर अगर कहीं नजासते हक़ीक़ीया यानी पेशाव या पाखाना वगैरह हो तो उसे दर करे फिर नमाज जैसा वज़ू करे मगर पाव न धोए हा अगर चौकी या पत्थर वगैरह ऊँची चीज़ पर नहाए तो पांव भी धोले । इसके बाद बदन पर तेल की तरह पानी चुपड़े फिर तीन बार दाहिने कंधे पर पानी बहाए और फिर तीन बार बायें कंधे पर फिर सर पर और तमाम बदन पर तीन बार पानी बहाए तमाम बदन पर हाथ फेरे और मले फिर नहाने के बाद फौरन कपड़ा पहन ले ।*_
_*सवाल : - गुस्ल में कितनी बातें फ़र्ज़ हैं ?*_
_*जवाब : - गुस्ल में तीन बातें फ़र्ज़ हैं कुल्ली करना , नाक में सख्त हड्डी तक पानी चढ़ाना , तमाम ज़ाहिर बदन पर सर से पांव तक पानी बहाना ।*_
_*सवाल : - गुस्ल में कितनी बातें सुन्नत हैं ?*_
_*जवाब : - गुस्ल में यह बातें सुन्नत हैं । गुस्ल की नीयत करना दोनों हाथ गट्टों तक तीन बार धोना । इसतिनजा की जगह धोना । बदन पर जहां कहीं नजासत हो उसे दूर करना । नमाज़ जैसा वज़ू करना । बदन पर तेल की तरह पानी चुपड़ना । दाहिने मोढे फिर बांए मोढे फिर सर पर और तमाम बदन पर तीन बार पानी बहाना तमाम बदन पर हाथ फेरना और मलना । नहाने में किबला रुख न होना और कपड़ा पहन कर नहाना हो तो कोई हर्ज नहीं । ऐसी जगह नहाना कि कोई न देखे । नहाते वक़्त किसी किस्म का कलाम न करना । कोई दुआ न पढ़ना । औरतों को बैठकर नहाना । नहाने के बाद फौरन कपड़ा पहन लेना ।*_
_*सवाल : - किन सूरतों में गुस्ल करना फ़र्ज़ है ।*_
_*जवाब : - मनी का अपनी जगह से शहवत के साथ जुदा होकर उज्व से निकलना , इहतिलाम , हशफ़ा यानी सरे ज़कर का औरत के आगे या पीछे या मर्द के पीछे दाखिल होना दोनों पर गुस्ल फर्ज करता है । हैज़ से फारिग होना । निफ़ास का खत्म होना ।*_
_*सवाल : - किन वक़्तों में गुस्ल करना सुन्नत है ।*_
_*जवाब : - जुमा , ईद , बकराईद अर्फा के दिन और इहराम बांधते वक़्त नहाना सुन्नत है ।*_
_*सवाल : - किन सूरतों में गुस्ल करना मुसतहब है ।*_
_*जवाब : - वकूफे अर्फात , वकूफे मुजदलफ़ा , हाज़रीये हरम , हाज़रीये सरकारे आज़म सल्लल्लाहु तआला अलैहिवसल्लम तवाफ़ , दुखूलेमिना , तीनों दिन जमरों पर कंकरियां मारने के लिए , शबेबराअत , शवे क़द्र , अर्फात की रात , मजलिसे मीलाद शरीफ़ और दीगर मजलिसे खैर की हाज़िरी के लिए , मुर्दा नहलाने के बाद , मजनून को जुनून जाने के बाद , गशी से इफ़ाका के बाद , नशा जाते रहने के बाद , गुनाह से तौबा करने के लिए , नया कपड़ा पहनने के लिए , सफ़र से वापसी के बाद , इसतिहाज़ा बन्द होने के बाद । नमाजे कुसूफ , खुसूफ , इसतिसका , खौफ , तारीकी और सख्त आंधी के लिए , बदन पर नजासत लगी हो और यह मालूम न हो कि किस जगह है । इन सब सूरतों में गुस्ल करना मुस्तहब है ।*_
_*📗अनवारे शरिअत, सफा 28/29/30*_
_*🖋️तालिबे दुआँ-ए- मग़फिरत एडमिन*_
_*📮जारी रहेगा.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment