_*📜अनवारे शरिअत (पोस्ट न. 26)*_
―――――――――――――――――――――
*﷽*
_*🕌नमाज़ की शर्ते*_
_*❓सवाल : - नमाज़ की शर्ते कितनी हैं ।*_
_*✍🏻जवाब : - नमाज़ की शर्ते छ : ( 6 ) हैं जिनके बगैर नमाज़ सिरे से होती ही नहीं ।*_
_*( 1 ) तहारत यानी नमाज़ी के बदन , कपड़े और उस जगह का पाक होना कि जिस पर नमाज़ पढ़े ।*_
_*( 2 ) सत्रे औरत यानी मर्द को नाफ़ से घुटनों तक छुपाना और औरत को सिवाये चेहरा , हथेली और कदम के पूरा बदन छुपाना । औरत अगर इतना बारीक दुपट्टा ओढ़ कर नमाज़ पढ़े कि जिस से बाल की स्याही चमके तो नमाज़ न होगी जब कि उस पर कोई ऐसी चीज़ न ओढ़े कि जिस से बाल का रंग छुप जाय |*_
_*📓( आलमगीरी )*_
_*( 3 ) इस्तिक्बाले किबला यानी नमाज़ में किबला की तरफ़ मुंह करना । अगर किबला की सम्त में शुब्हा हो तो किसी से दर्याफ्त करले अगर कोई दूसरा मौजूद न हो तो गौरो फिक्र के बाद जिधर दिल जमे उसी तरफ मुंह करके नमाज़ पढ़ले ।
फिर अगर बादे में मालूम हुआ कि क़िब्लादूसरी सम्त था तो कोई हर्ज नहीं नमाज़ हो गई ।*_
_*( 4 ) वक़्त लिहाज़ा वक़्त से पहले नमाज़ पढ़ी तो न हुई जिसका बयान तफ़सील के साथ पहले गुज़र चुका है ।*_
_*( 5 ) नीयत यानी दिल के पक्के इरादा के साथ नमाज़ पढ़ना ज़रूरी है और ज़बान से नीयत के अलफ़ाज़ कह लेना मुस्तहब है इस में अरबी की कुछ तख़सीस नहीं उर्दू वगैरा में भी हो सकती है । और यूं कहे नीयत की मैंने नीयत करता हूं न कहे ।*_
_*( 6 ) तकबी रे तहरीमा यानी नमाज़ के शुरू में अल्लाहु अकबर कहना शर्त है।*_
_*📕 अनवारे शरिअत, सफा 58/59*_
_*🤲🏻तालिबे दुआ-ए- मग़फिरत एडमिन*_
_*📮जारी रहेगा इंशाअल्लाह.....*_
━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━━
No comments:
Post a Comment